स्पोर्ट्स

10 फीसदी दर्शकों के आने से भी हौसला अफजाई : नोवाक जोकोविच

स्पोर्ट्स डेस्क : एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में 9वीं बार जगह बनाने वाले दुनिया के नंबर वन टेनिस प्लेयर सर्बिया के नोवाक जोकोविच की माने तो साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में 10 फीसदी भी मैच देखने आते हैं तो ये काफी अच्छा होगा. इस स्टार के अनुसार दर्शकों का अपने प्लेयर्स के लिए चीयर करते है तो उसकी तो बात ही अलग होती है. वैसे ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए रोड लेवर एरेना कोर्ट में 15,000 दर्शक क्षमता, मेलबर्न एरेना में 9646 और माग्रेर्ट कोर्ट एरेना में 7500 दर्शक क्षमता है.

जोकोविच ने इस बात को अच्छा कहा कि ऑस्ट्रेलियन ओपन में आयोजक 50 प्रतिशत दर्शकों को मैदान में एंट्री देने की सोअच रहे रहे हैं लेकिन अगर 10 प्रतिशत दर्शक भी आये तो ये अच्छा होगा क्योंकि दर्शकों के मैदान में आकर हौसला बढ़ाने से प्लेयर्स का मनोबल बढ़ता है. सबसे ज्यादा आठ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने वाले जोकोविच के अनुसार कोरोना के चलते हमें छह महीने का टाइम मिला.

इस दौरान हमने टेनिस प्रतियोगिता में भाग लिया और बिना दर्शकों के काफी प्रतियोगिता खेली. इसमें दो ग्रैंड स्लैम, एटीपी फाइनल्स, सिनसिनाटी ओपन और रोम ओपन भी हुए. बताते चालले कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के जनवरी के मध्य में मेजबानी के लिए ऑस्ट्रेलिया प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है. वैसे कोरोना के मद्देनजर लगे लॉकडाउन के दौरान अधिकतर बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी खाली मैदान में हुई है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button