10 लाख से अधिक सालाना आय वालों को अब नहीं मिलेगी रसोई गैस सब्सिडी!
दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हैदराबाद : केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को कहा कि एनडीए सरकार उन उपभोक्ताओं की एलपीजी सब्सिडी हटाने पर विचार कर रही है जिनकी सालाना आय 10 लाख रुपये से अधिक है।
नायडू आंध्र प्रदेश और तेलंगाना चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के संघ द्वारा आयोजित एक पुरस्कार समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक 15 सेक्टरों में विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) की नीति में करीब 35 बदलाव कर चुकी है। जीएसटी विधेयक जैसे कुछ महत्वपूर्ण विधेयकों को पारित करने के लिए विपक्षी दलों से सहयोग की मांग करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार अपने एजेंडा पर आगे बढ़ने के लिए उनके साथ बातचीत को तैयार है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वालों को आड़े हाथ लेते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सहनशीलता के साथ जनादेश का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा, देश में जाने अनजाने में कुछ घटनाएं घटी हैं और किसी को उन्हें बढ़ा-चढ़ाकर तथा देश को खराब तरीके से नहीं दिखाना चाहिए।