100 करोड़ क्लब में शाहरुख खान और आमिर खान हैं सलमान खान से काफी पीछे
सलमान खान की फि ल्म प्रेम रतन धन पायो की स्टोरीलाइन को भले ही ऑडियंस और समीक्षकों ने नकार दिया हो, लेकिन फिल्म बॉक्सऑफिस पर सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। बजरंगी भाईजान के बाद सलमान के लिए यह साल की दूसरी बड़ी फिल्म है। इसी के साथ दबंग सलमान ने अपने एक रिकॉर्ड को और मजबूत किया है। दरअसल, सलमान आठ सुपरहिट फिल्मों के साथ 100 करोड़ क्लब के सरताज पहले ही बन गए थे। लेकिन अब इस गिनती में प्रेम… ने इजाफा कर दिया है।
फिल्म रेडी (120 करोड़), बॉडीगार्ड (142 करोड़), दबंग (145 करोड़), एक था टाइगर (198 करोड़), दबंग 2 (158.5 करोड़), जय हो (111 करोड़), किक (233 करोड़), बजरंगी भाईजान (320 करोड़) और अब प्रेम रतन धन पायो के साथ सलमान 100 करोड़ क्लब की सूची में शीर्ष पर हैं।
सलमान के बाद शाहरुख खान 100 करोड़ की कमाई वाली सबसे ज्यादा फिल्में बॉलीवुड को दे चुके हैं। किंग खान की फिल्म रा.वन (115 करोड़), डॉन 2 (106 करोड़), जब तक है जान (120 करोड़), चेन्नई एक्सप्रेस (226.7 करोड़) और हैपी न्यू ईयर (204 करोड़) बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं। इसके अलावा जल्द ही उनकी फिल्म दिलवाले रिलीज हो रही है, जिसके अभी सौ करोड़ क्लब में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
अजय देवगन की कोई भी फिल्म खान की फिल्मों की तरह 200 करोड़ के क्लब में नहीं पहुंची है, लेकिन 100 करोड़ क्लब की फिल्मों की गिनती करें तो अजय मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर से आगे हैं। गोलमाल 3 (107 करोड़), सिंघम रिटन्र्स (141 करोड़), सन ऑफ सरदार (105.03 करोड़), बोल बच्चन (102 करोड़), सिंघम (100 करोड़) जैसी पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया।
100 करोड़ क्लब में हालांकि आमिर खान की सिर्फ चार फिल्में हैं, लेकिन हर फिल्म के साथ उन्होंने नया रिकॉर्ड कायम किया है। 100 करोड़ कमाने वाली गजनी बॉलीवुड की पहली फिल्म थी। उसके बाद 3 इडियट्स ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का क्लब खोलकर डबल धमाका किया था। धूम 3 जब सिनेमाघरों में आई, तब उसने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए 280 करोड़ कमाए। पिछले साल आई पीके ने अलग ही मुकाम हासिल किया। बॉलीवुड के 300 करोड़ के क्लब के बाद भी पीके रुकी नहीं और 330 करोड़ रुपए कमा लिए। यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
बैंग बैंग (181.03 करोड़), क्रिश 3 (240.50 करोड़) और अग्निपथ (113 करोड़) के साथ ऋतिक रोशन की तीन फिल्में 100 करोड़ करने में कामयाब रहीं।
अक्षय कुमार की तीन फिल्में इस क्लब में शामिल हैं। खिलाड़ी कुमार की राउडी राठौर (131 करोड़), हाउसफुल 2 (114) करोड़ और हॉलिडे (112 करोड़) ने सौ करोड़ क्लब का आंकड़ा छुआ।
अभिषेक बच्चन बोल बच्चन (102 करोड़), धूम 3 (280 करोड़) और हैपी न्यू ईयर (204 करोड़) इस क्लब में शामिल हुई थीं।
और भी हैं एक्टर्स
इसके अलावा रितेश देशमुख (3), आर. माधवन (2), जॉन अब्राहम (2), रणबीर कपूर (2), उदय चोपड़ा (1), रणवीर सिंह (1), फरहान अख्तर (1), वरुण धवन (1), सैफ अली खान (1), सिद्धार्थ मल्होत्रा (1), विवेक ओबेरॉय (1), आफताब शिवदासानी (1) समेत कई अन्य एक्टर्स की फिल्में भी सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं।
अपने दम पर कंगना
यूं तो इंडस्ट्री में सौ करोड़ के क्लब में मेल बेस्ड मूवीज ही अब तक शामिल हुई हैं। लेकिन कंगना रनौत ने अपने दम पर सौ करोड़ के आंकड़े को छुआ है। उनकी तनु वेड्स मनु रिटन्र्स इस क्लब में शामिल हो चुकी है।