व्यापार

100 करोड़ के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी स्विंग स्टेटर

चेन्नई : जर्मनी की कंक्रीट मशीनरी निर्माता स्विंग स्टेटर ने अपनी क्षमता के विस्तार की योजना बनाई है और एक नए संयंत्र में 100 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी अपने उत्पादों की श्रृंखला का भी विस्तार करेगी। स्विंग स्टेटर इंडिया प्रा. लि. के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नंद सुंदरेसन ने कहा कि, हमने अपने वर्तमान संयंत्र के पास ही नए ग्रीनफील्ड परियोजना को शुरू करने की योजना बनाई है, जिसमें 100 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। हम कई सारी मशीनों के उत्पादन का काम इस नई फैक्ट्री में स्थानांतरित कर देंगे, ताकि वर्तमान फैक्ट्री में नए उपकरणों के निर्माण के लिए जगह बनाई जा सके।

स्विंग स्टेटर समूह का कारोबार 1 अरब डॉलर का है और यह चीन की कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मशीनरी समूह एक्ससीएमजी का हिस्सा है। सुंदरेसन के मुताबिक, एक्ससीएमजी समूह भी गैर-कंक्रीट मशीनरी के निर्माण के लिए एक नया संयंत्र स्थापित कर सकती है। उत्पादन विस्तार के बारे में स्विंग स्टेटर सेल्स एंड सर्विसेज के प्रबंध निदेशक वी. जी. शक्तिकुमार ने बताया कि कंपनी बेंगलुरू में होने वाली एक्सकॉन 2017 (विनिर्माण उपकरणों की प्रदर्शनी) में नई मशीनरी की श्रंखला लांच करेगी। उनके मुताबिक, नए उत्पादों की श्रृंखला का चयन सरकार के ग्रामीण/शहरी, स्वच्छ भारत, मेट्रो, हाई स्पीड रेल और एक्सप्रेस परियोजनाओं में निवेश को देखते हुए किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button