मैक्सिको में एक ऐसा ट्रक है जिसे जहां भी खड़ा किया जाता हैं, वहीं पर लोगों को दिक्कत होने लगती है। इसे मैक्सिकन सिटी के गोदान जरा में भी खड़ा किया गया लेकिन लोगों ने इसकी शिकायत की। एक बार तो स्थानीय मेयर ने ही कह दिया था कि ट्रक को गैर कानूनी तरीके से खड़ा किया गया है। और अधिकारियों से ट्रक को हटाने को कहा गया।
इसके बाद ट्रक को एक अन्य जगह पर खड़ा किया गया लेकिन वहां भी लोग शिकायत करने लगे। लोगों का कहना है कि ट्रक से बहुत दुर्घंध आती है। ट्रक के बारे में बताते हुए अधिकारियों ने कहा कि इसका इस्तेमाल शवों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए किया जाता है। लेकिन हाल ही में इसमें 100 लोगों के शव रखे गए थे। यह उन लोगों के शव थे जिनकी हत्या हुई थी। इन शवों को कहीं रखने की जगह नहीं मिल रही थी जिसके बाद इन्हें ट्रक में ही रखना पड़ा।
इससे पहले जहां ट्रक खड़ा किया गया था, वहां की रहने वाली पैट्रिका जिमेनेज का कहना है कि इससे बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा था, ट्रक से बहुत बदबू आती थी। इसलिए कोई नहीं चाहता था कि ट्रक उनके घर के पास खड़ा हो। वहीं एक अन्य महिला ने कहा कि इलाके में बहुत सारे बच्चे रहते हैं, अगर ट्रक वहां खड़ा रहता तो वह बीमार हो जाते। जिसके बाद सोमवार को अधिकारियों ने इसे दूसरी जगह शिफ्ट करवाया। इसे दोबारा गोदान जरा भेजा गया।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रक में 150 शव रखे गए थे, जबकि अधिकारियों ने कहा कि संगठित अपराध में मारे गए 100 लोगों के शव इसमें रखे गए थे। जिन शवों को रखने की कहीं जगह नहीं मिलती, उन्हें इस ट्रक में रखना पड़ता है।
मामले पर जैलिस्को फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के हेड लुईस ओक्टेवियो कौटेरो ने कहा कि वह शवों को मुर्दा घर तक नहीं ले जा पाए। जिसके बाद जैलिस्को के राज्यपाल ने उन्हें लताड़ लगाई। उन्होंने उनपर लापरवाही करने का आरोप लगाया। लेकिन कौटेरो का कहना है कि मुर्दा घरों में शवों को रखने की जगह नहीं है।
बता दें बीते साल इस देश में 30 हजार लोगों की हत्याएं हुई थीं। वहीं गार्जियन की रिपोर्ट में तो यह भी कहा गया है कि केवल जुलाई 2018 के महीने में ही 2,599 लोगों की हत्याएं हुईं। यहां अधिकतर अपराध नशीली दवाएं बेचने वाले समूह के द्वारा होते हैं।
मामले पर स्टेट जनरल सेक्रेटरी रॉबर्ट लोपेज ने कहा कि उन्हें ट्रक से होने वाली परेशानी के बारे में पता चला। लोगों के शवों को इस प्रकार रखना काफी अपमानजनक है। जब तक नया मुर्दा घर नहीं बन जाता तब तक शवों को कहीं और रखा जाना चाहिए। जब मुर्दा घर बन जाएगा तो उन्हें वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
बता दें नया मुर्दा घर बनने में तकरीबन एक महीने का वक्त लग जाएगा। तब तक ट्रक को कहीं पर भी खड़ा करना लोगों के लिए ठीक नहीं होगा। लोगों का कहना है कि वह किसी भी हालत में अपने घर के पास ट्रक खड़ा नहीं होने देंगे। लेकिन हालात ऐसे हैं हत्या जैसे अपराधों की संख्या अभी भी वहां बढ़ती ही जा रही है।