अन्तर्राष्ट्रीय

100 साल के बुजुर्ग ने कोरोनावायरस को हराया, मिली अस्पताल से छुट्टी

चीन में 100 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी हिम्मत और जीने की इच्छा से कोरोनावायरस को मात दे दी है। वो पूरी तरह से ठीक हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरोना से संक्रमित 100 साल का यह शख्स ठीक हो गया है और वह इससे उबरने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति भी बन गए हैं। बुगु्र्ग को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कोरोनावायरस की वजह से उन्हें 24 फरवरी को हुबेई के मैटरनिटी ऐंड चाइल्ड हेल्थ केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फ्लू जैसी सांस की बीमारी के अलावा इस बुजुर्ग मरीज को अल्जाइमर, हाई ब्लडप्रेशर और दिल से जुड़ी बीमारी भी थीं। उन्होंने 13 दिनों की जांच और ट्रीटमेंट के बाद अस्पताल से छुट्टी मिली।

चीन में कोरोनावायरस की वजह से सोमवार को 22 और लोगों की मौत हो गई हालांकि जनवरी से आंकड़ों के सामने आने के लिहाज से सबसे कम नए मामले दर्ज हुए। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश भर में 40 नए मामले मिले जिनमें से अधिकांश हुबेई से थे जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे ज्यादा है।

सोमवार को इस बीमारी के कारण मरने वाले 22 लोगों में से 21 हुबेई से थे। चीन में कोरोनावायरस के कारण अब तक 3,119 लोगों की जान जा चुकी है। चीन में इस बीमारी से 80,700 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं। हुबेई में बीते कुछ हफ्तों में इस बीमारी से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है।

सोमवार को प्रांत में दर्ज किए गए सभी मामले वुहान से सामने आए, जहां दिसंबर में इस वायरस ने सबसे पहले दस्तक दी थी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले हफ्ते संकेत दिए थे कि चीन जनवरी में इस प्रांत में आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा सकता है। इस प्रतिबंध के कारण हुबेई में करीब 5.6 करोड़ लोगों की आवाजाही बाधित हुई थी। स्वास्थ्य आयोग ने कहा कि देश में विदेशों से वायरस संक्रमण के अब 67 मामले हैं। सोमवार को ही ऐसे चार मामलों की पुष्टि की गई।

Related Articles

Back to top button