राज्य

100 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन की मौत, 6 वजहों से मर्डर की आशंका

जयपुर: राजस्थान के दीपशिखा एजुकेशन ग्रुप के मालिक प्रेम सुराना की बेटी शुभांगना राज सावलानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। शनिवार सुबह उनकी बॉडी उनके बंगले पर फंदे से लटकती मिली। 40 साल की शुभांगना उर्फ रुचिरा की वैल्थ करीब 100 करोड़ रुपए थी। दैनिक भास्कर के इन्वेस्टिगेशन में ऐसे 6 फैक्ट मिले हैं, जो बताते हैं कि शुभांगना की हत्या होने का शक है। मौके के हालात और नौकरानी की बताई जा रही कहानी से इस केस में नया मोड़ आ सकता है। अब पुलिस शुभांगना के केस जांच इस एंगल से कर सकती है कि कहीं उन्हें बेहोशी में गला दबाकर फंदे से तो नहीं लटकाया गया था। 
शुभांगना राज सावलानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई– शुभांगना खुद जसोदा देवी कॉलेज एंड इंस्टीट्‌यूशन्स की चेयरपर्सन थीं। शुक्रवार रात किसी वक्त उनकी मौत हुई। मौत का पता शनिवार सुबह बेटे मिहिर सावलानी और नौकरानी को चला जब वे अपने कमरे से बाहर नहीं निकलीं। कमरा खोले जाने पर शुभांगना फंदे से लटकती मिलीं।
– शुभांगना के पिता प्रेम सुराना ने बताया कि उनकी बेटी शादी से पहले रुचिरा सुराना नाम लिखती थीं। पति राजकुमार सावलानी अलग बिजनेस करते हैं।
– राजकुमार ने बताया कि शुभांगना कई दिनों से डिप्रेशन में थीं। उनके मुताबिक संभवत: शुभांगना अपने काम को लेकर परेशान थीं।
 
भास्कर पैरेलल इन्वेस्टिगेशन में सामने आए 6 फैक्ट
1) आवाज नौकरानी को क्यों नहीं सुनाई दी?
शुभांगना की बॉडी सी-स्कीम गोखले मार्ग स्थित बंगले पर सुबह करीब 6 बजे फंदे से लटकती मिली। उस समय शुभांगना ने जींस, टॉप पहन रखे थे। साथ ही पूरी ज्वैलरी पहन रखी थी। जबकि शुभांगना शाम को आॅफिस से घर आने के बाद घर के कपड़े पहन लेती थी।
 
2) रात को उसने जींस-टॉप और ज्वैलरी क्यों पहनी?
शुभांगना के गले पर फंदे का निशान ‘ओ’ शेप में बना है यानी हर तरफ समान। ऐसा निशान गला घोंटने की स्थिति में ही बनता है। जबकि फंदे से लटकने की स्थिति में निशान ‘वी’ शेप का बनता है, यानी आगे की ओर नीचे और गर्दन से ऊंचाई की ओर।
 
3) फंदे से लटकती मिली शुभांगना के गले पर निशान गला घोंटने के कैसे आए?
नौकरानी का कहना है कि वह शुक्रवार रात खाना खाकर सो गई थी। घटना का पता उसे तब चला जब वह सुबह चाय लेकर आई। जबकि आसपास रहने वालों ने रात करीब 3 बजे परिवार वालों के चिल्लाने की आवाज सुनने की बात कही।
 
4) नौकरानी को चिल्लाने की आवाज क्यों नहीं सुनाई दी?
बंगले में केवल तीन लोग रहते हैं। शुभांगना, उनका बेटा मिहिर और काम करने वाली बाई। बाई के मुताबिक, न कोई आया और न ही कोई बाहर गया। जबकि बंगले में एक पीछे का गेट भी है, जिससे कोई भी आ सकता है।
 
5) नौकरानी को किसी के आने का पता क्यों नहीं चला?
सीतापुरा स्थित कॉलेज और सी-स्कीम स्थित बंगले पर शुभांगना ने पति राजकुमार के आने-जाने पर एक साल पहले ही रोक लगा दी थी। इसके बाद एक साल में राजकुमार पिछले 7 दिनों में 2 बार कॉलेज गया। जिस दिन सुबह शुभांगना फंदे से लटकी मिली उस रात राजकुमार की रात 10:06 बजे आने की एंट्री है और सुबह 7:02 मिनट पर बाहर जाने की एंट्री है। इससे पहले राजकुमार 22 अगस्त को कुछ घंटे के लिए आए थे। परिजन का कहना है कि अपनी मौजूदगी कहीं और दिखाने के लिए राजकुमार ने एंट्री करवाई।
 
6) शुभांगना अचानक राजकुमार से बात क्यों करेगी?
शुभांगना की रात करीब साढ़े दस बजे और सुबह करीब चार बजे आधे-आधे घंटे पति राजकुमार से बातचीत हुई है। जबकि दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा है, बातचीत बंद है।
 
परिजन का आरोप- किसी और ने शुभांगना के फोन से राजकुमार का नंबर लगाया
– अशोक नगर थाना प्रभारी बालाराम के मुताबिक, शुभांगना के पिता प्रेम सुराना ने बेटी की हत्या करने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दी है। हत्या किए जाने को लेकर जो भी बात बताई है उनकी जांच कर रहे हैं। हम मौके पर जाकर हालात देख चुके हैं। परिवारवाले ये भी कह रहे हैं कि शुभांगना के फोन से किसी और ने फोन लगाया।

Related Articles

Back to top button