105 लेखपालों पर एफआईआर
मैनपुरी : प्रशासन ने बुधवार देर शाम पांच नामजद सहित 105 लेखपालों के खिलाफ धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया है। बुधवार देर शाम सिविल लाइन चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने इसी कानून को आधार बनाते हुए लेखपाल संघ के पदाधिकारी उमाशंकर शाक्य, पुष्पेंद्र सिंह, उदयवीर, श्रीकृष्ण और प्रज्ञदीप को नामजद करते हुए 100 अज्ञात लेखपालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मंगलवार को हड़ताली 21 लेखपालों के खिलाफ निलम्बन की कार्रवाई हुई थी। इसके बाद भी लेखपाल आंदोलन पर अड़े हुए हैं।
बुधवार को भी शीतला माता मंदिर परिसर के कीर्तन पंडाल में लेखपालों का धरना जारी रहा। वे अपने आंदोलन के समर्थन में गरजते नजर आए। उन्होंने ऐलान कर दिया कि चाहे हमें निलम्बित कर दो या जेल भेज दो। ये आंदोलन तो मांगें पूरी होने के बाद ही समाप्त होगा। इस मौके पर उमाशंकर शाक्य, दयाराम शाक्य, गंभीर सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, प्रज्ञदीप, श्याम गुप्ता, विमल भदौरिया, राजेश सक्सैना, अरविद यादव, रविकांत, शैलेष कुमार, बृजेश राठौर, सुरजीत सिंह, प्रशांत राठौर आदि लेखपाल मौजूद रहे।