नई दिल्ली। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद काफी परिपक्व नजर आ रहे हैं। वह आम लोगों के साथ जुड़ने की ज्यादा से ज्यादा कोशिश कर रहे हैं। क्रिसमस पर एक 107 साल की बुजुर्ग की नाती ने अपनी नानी की इच्छा जाहिर की, तो राहुल गांधी ने उन्हें निराश नहीं किया।
दीपाली सिकंद नाम की एक ट्विटर यूजर ने अपनी 107 साल की नानी के जन्मदिन पर केक काटते हुए उनकी एक फोटो शेयर की थी। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मेरी नानी राहुल गांधी से एक बार मिलना चाहती हैं। राहुल गांधी को जब 107 साल की बुजुर्ग की इच्छा पता चली, तो वह उनसे मिलने तो नहीं जा पाए, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर दीपाली की नानी को जन्मदिन की बधाई दी और उनसे फोन पर भी बातें कीं।
आखिर, नानी राहुल गांधी से ही क्यों मिलना चाहती थीं? दीपाली ने इस बात का खुलासा भी अपने ट्विट में किया। उन्होंने ट्वीट कर बताया, ‘आज मेरी नानी का जन्मदिन है, वह 107 साल की हो गईं। नानी की एक इच्छा है कि वह राहुल गांधी से मिलें। मैंने जब उनसे पूछा कि आप राहुल गांधी से ही क्यों मिलना चाहती हैं, तो उन्होंने फुसफुसाते हुए कहा कि राहुल बहुत हैंडसम दिखते हैं।’
पहले ऐसा बहुत कम देखने को मिला है, जब राहुल ट्विटर पर किसी को इतनी तवज्जो देते हों। इस मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज सबसे आगे हैं। वह सोशल मीडिया पर मिले मैसेज पर ही लोगों की समस्या का समाधान भी कर देते हैं। हालांकि राहुल भी अब उन्हीं की तरह लोगों से जुड़ने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
दीपाली को जवाब देते हुए राहुल ने रिट्वीट किया, ‘प्रिय दीपाली, अपनी खूबसूरत नानी को जन्मदिन और क्रिसमस की शुभकामनाएं दें और मेरी तरफ से उन्हें गले भी लगाएं।’ बताया जा रहा है कि इसके बाद राहुल ने खुद दीपाली की नानी को फोन करके जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।