इनमें सबसे ज्यादा 620 पद वन रक्षक के शामिल हैं। वन विभाग की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ को भेजे गए प्रस्ताव के अनुसार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी के 38 पद, मानचित्रकार के 39, सर्वेयर के 37, आशुलिपिक के 31, वन रक्षक के 620 और वाहन चालक के 81 खाली पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
इसके अलावा क्षेत्रीय वनाधिकारी (रेंजर) के 205 और सहायक सांख्यिकी अधिकारी के ही 37 पद लोक सेवा आयोग के माध्यम से भरे जाएंगे। लोक सेवा आयोग ने रेंजर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है।
वन विभाग के अधिकारियों ने शेष पदों पर आयोग के स्तर से जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जताई गई है। वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इन सभी पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया पूरी हो जाने पर फील्ड वर्क में काफी आसानी होगी। इससे ग्रीन कवर में अपेक्षित वृद्धि हो सकेगी।