1090 में महिलाएं कर सकेंगी चुनाव संबंधी शिकायतें, बना शिकायत प्रकोष्ठ
आयोग ने चुनाव के दौरान महिलाओं को होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए वूमेन पावर लाइन में महिला चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ गठन करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ 15 नवंबर 2012 में वूमेन पॉवर लाइन ‘1090 के गठन के बाद से यह सिर्फ महिला उत्पीडऩ, घरेलू हिंसा, छेड़छाड़ संबंधी शिकायतें सुनते और उनका निस्तारण करते ही नजर आया है। अब यह पहली बार होगा जब निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2017 में कानून व्यवस्था के मद्देनजर इसे तैयार करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने चुनाव के दौरान प्रदेश भर की महिलाओं को होने वाली समस्याओं को प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए वूमेन पावर लाइन में महिला चुनाव शिकायत प्रकोष्ठ गठन करने के निर्देश दिए हैं। यह सेल प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार प्रसार के साथ ही पोलिंग बूथ पर भी नजर रखेगी। आयोग के निर्देश पर एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी ने आइजी वूमेन पॉवर लाइन नवनीत सिकेरा को महिलाओं से संबंधित चुनाव सेल गठन करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जल्द ही वूमेन पावर लाइन में चुनाव सेल की शुरुआत हो जाएगी और 11 मार्च तक प्रभावी रहेगी।