करिअर

10वीं पास के लिए बिजली विभाग में 2 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVUNL) में हेल्पर के विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं उत्तीर्ण और अन्य योग्यताए निर्धारित की गई हैं। योग्यता से संबंधित जानकारी के लिए निगम की आधिकारिक वेबसाइट http://energy.rajasthan.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस परीक्षा के लिए लिखित परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि, उम्मीदवार अपने दस्तावेजों की जांच कराने और उनकी की फोटो कॉपी साथ लेकर निर्धारित समय पर पहुंचे। आवेदनकर्ता अंतिम तिथि 21 सितंबर,2018 से पहले आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवार की आयु, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क के लिए और अन्य जानकारी के लिए अगली स्लाइड पढ़ें। 

कब और कहां करें आवेदन

  • पद का विवरण :  हेल्पर-II
  • पदों की संख्या: 2412
  • शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदार को मान्यताप्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आयु सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
  • आवेदन शुल्क : 550 रुपये और 850 रुपये (वर्गानुसार)
  • आवेदन प्रक्रिया : संबंधित वेबसाइट पर जाकर उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें। 
  • चयन प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर, 2018

Related Articles

Back to top button