करिअर
10वीं पास युवाओं को यहां मिल रही हैं बिना किसी परीक्षा के नौकरी
![10वीं पास युवाओं को यहां मिल रही हैं बिना किसी परीक्षा के नौकरी](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Online-Job-Kaise-Talashen.jpg)
विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड एमपीसीजेड में 973 पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं आपको बता दें कि ये भर्तियां व्यापार अपरेंटिस के पदों पर हो रही हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 8 नवंबर निर्धारित की गई है। केवल वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिनकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित की गई है। अच्छी बात ये है कि बिना किसी शुल्क भुगतान के आवेदन कर सकते हैं।
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/11/Online-Job-Kaise-Talashen.jpg)
पद का नाम-
व्यापार अपरेंटिसपदों की संख्या- 973
वेतन- 8232 / – (प्रति माह)
पदों का विवरण-
इलेक्ट्रीशियन 684
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक 09
कोपा 255
स्टेनो (अंग्रेजी) 06
स्टेनो (हिंदी) 19
कुल 973
जरूरी योग्यता-
एनसीवीटी एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई और 10
एनसीवीटी एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त प्रासंगिक व्यापार में आईटीआई और 10
आयु सीमा –
01.01.2018 के आधार पर उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
कोई आवेदन शुल्क नहीं है
महत्वपूर्ण तिथियां-
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि– 08 नवंबर 2018
इच्छुक उम्मीदवार 08.11.2018 को या उससे पहले वेबसाइट http://www.apprenticeship.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
नौकरी स्थान:
भोपाल (मध्य प्रदेश)
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा।