अजब-गजबजीवनशैली

11 साल की मासूम बच्ची जब इस तरह से हो गयी प्रेग्नेंट, डॉक्टर भी रह गए हैरान

आये दिन हमे सोशल मीडिया में दिल दहला देने वाली खबरे सुनने को मिलती रहती है लेकिन आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने है ये घटना आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगी |आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने वाले है दरअसल वो घटना एक 11 साल की मासूम बच्ची की है जो इस नन्ही सी उम्र में प्रेग्नेंट हो जाती है जिसके और उसकी इ प्रेगनेंसी की वजह जान कर डॉक्टर भी हैरान रह जाते है |इस बात को जानकर आप भी यही सोच रहे होंगे की आखिर ऐसा कैसे हो सकता है ,क्या हुआ होगा उस बच्ची के साथ |इस पूरी बात की जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको ये पूरा खबर पढना होगा |तो आइये जानते है विस्तार से क्या है पूरा मामला |

11 साल की मासूम बच्ची जब इस तरह से हो गयी प्रेग्नेंट, डॉक्टर भी रह गए हैरानजानकारी के लिए बता दे यहाँ आज हम जिस लड़की के बारे में बात कर रहे है उस लड़की का नाम चेरिश रोज लावेले है और वो ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड की रहने वाली है|जानकरी के मुताबिक एक दिन जब ये बच्ची अपने स्कूल से वापिस घर आती है तो इसके पेट में अचानक बेहद तेज दर्द होने लगा जिसकी शिकायतबच्ची ने अपने घर वालो से की और तब उसके घर वाले उसे लेकर डॉक्टर के पास गये |जब डॉक्टरों ने इस बच्ची की शुरुआती जांच की तो उन्होंने पाया की बच्ची तो प्रेग्नेंट है लेकिन फिर उन्होंने ने जब दोबारा से जाँच किया तो पाया की बच्ची प्रेग्नेंट नहीं बल्कि उसके पेट में अचानक से उठे इस दर्द का कारण कुछ और ही है |

आपको जान कर ताज्जुब होगा कि डॉक्टर ने जब उसका इलाज किया यानि उसका टेस्ट किया तो उसकी ओवरी में जर्म सेल कैंसर की भयानक बात सामने आयी. हालांकि ये कैंसर इस उम्र की लड़कियों में कम ही देखने को मिलता है|इस बीमारी की वजह से चेरिश में फिजिकल तरीके से काफी बदलाव आ रहे थे उसके साथ ही उसके व्यक्तित्व में भी काफी परिवर्तन आ रहा था |

वही उनकी माँ लुइस को लग रहा था कि शायद चेरिश के खानपान में बदलाव की वजह से उसमे ये बदलाव आ रहे है उन्होंने बताया की वे पिछले दो महीने से चेरिश में ये बदलाव देख रही है इसके साथ ही लुइस ने कहा कि वो पहले की तरह खुश नहीं रहती थी और न ही गाना गाती थी. लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं था की उनकी बेटी इतने भयंकर बीमारी के गिरफ्त में आ रही है यदि वक्त रहते इस बीमारी के बारे में पता ना चलता तो शायद चेरिश की जान भी चली जाती |

चेरिश की इस बीमारी के बारे में पता चलने के बाद चेरिश का छह महीने के लिए ट्रीटमेंट किया गया और उसका पूरा शेड्यूल बदला गया और इस ट्रीटमेंट के दौरान चेरिश को होमस्कूल में आगे की पढ़ाई करने के लिए कहा गया. इसके बाद चेरिश की कीमोथैरिपी का सिलसिला शुरू हुआ. फिर जब दो हफ्तों के बाद ट्यूमर का साइज कम हो गया, तो उसे काट दिया गया |

मगर इस इलाज के दौरान चेरिश को अपने सिर के बाल से हाथ धोना पड़ गया लेकिन उसके ऐसे कठिन वक्त में उसकी पूरी फैमिली उसका पूरा साथ दे रही है और बड़े ही प्यार से उसका ख्याल रखा जा रहा है

Related Articles

Back to top button