11 साल बाद कंगारुओं ने भारत को टी-20 सीरीज में दी मात
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे और निर्णायक टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 7 विकेट से मात देकर दो मैचों की टी-20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. कंगारू टीम ने भारत को विशाखापत्तनम में खेले गए पहले टी-20 मैच में 3 विकेट से शिकस्त दी थी. इसके बाद अब मेहमान टीम ने बेंगलुरु में खेले गए निर्णायक टी-20 मैच में भारत को 7 विकेट से हरा कर पहली बार इस देश में टी-20 सीरीज जीती है.
बता दें कि टीम इंडिया आखिरी बार अपनी ही धरती पर टी-20 सीरीज 4 साल पहले हारी थी. 2015 में साउथ अफ्रीका ने भारत को तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 से शिकस्त दी थी. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने 11 साल बाद भारत को किसी बाइलैटरल टी-20 सीरीज में शिकस्त दी है. कंगारू टीम ने आखिरी बार भारत को 2008 में ऑस्ट्रेलिया में हुई एक मैच की टी-20 सीरीज में 1-0 से मात दी थी.
दोनों देशों के बीच खेली गई 8 बाइलैटरल टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की यह दूसरी टी-20 सीरीज जीत है. 8 बाइलैटरल टी-20 सीरीज में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 सीरीज में जीत मिली है. वहीं 3 सीरीज ड्रॉ रहीं.
अब तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी-20 सीरीज के नतीजे
1. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 1 मैच की टी20 सीरीज 2007 – भारत 1-0 से जीता
2. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 1 मैच की टी20 सीरीज 2008 – ऑस्ट्रेलिया 1-0 से जीता
3. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 2 मैचों की टी20 सीरीज 2011 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ
4. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 1 मैच की टी20 सीरीज 2013 – भारत 1-0 से जीता
5. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 3 मैचों की टी20 सीरीज 2016 – भारत 3-0 से जीता
7. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा – 3 मैच की टी-20 सीरीज 2018 – सीरीज 1-1 से ड्रॉ
8. ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा – 2 मैच की टी-20 सीरीज 2019 – ऑस्ट्रेलिया 2-0 से जीता
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट गंवा कर 190 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया के सामने 191 रनों का लक्ष्य रखा. जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 3 विकेट गंवा कर 194 रन बना लिए और यह मैच अपने नाम कर लिया.
ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 113) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया. मैक्सवेल के अलावा डार्सी शॉर्ट ने 40 रन बनाए. भारत की ओर से विजय शंकर ने दो और सिद्धार्थ कौल ने एक विकेट लिए.
इससे पहले कप्तान विराट कोहली के आकर्षक अर्धशतक और महेंद्र सिंह धोनी के साथ उनकी 100 रन की साझेदारी की मदद से भारत ने 190 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 72 रन बनाए जबकि ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने 47 रनों की पारी खेली. इसके अलावा एमएस धोनी ने भी 23 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरेनडोर्फ, नाथन कुल्टर नाइल, पैट कमिंस और शॉर्ट ने एक-एक विकेट लिए.