
11 अगस्त को केजरीवाल की पेशी की तारीख की तय
लखनऊ। अमेठी के न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिवक्ता द्वारा हाईकोर्ट आदेश की प्रति पर सुनवाई की अगली तारीख 11 अगस्त नियत की है। बताते चलें कि केजरीवाल के विरुद्ध बीते लोक सभा चुनाव के दौरान औरंगाबाद गांव में चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस पार्टी तथा भाजपा पार्टी के ऊपर की गई तल्ख टिप्पणी को लेकर उडऩदस्ता मजिस्टे्रट प्रेमचंद्र ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत चार मई 2014 को मुकदमा दर्ज कराया था। न्यायालय ने छह सितंबर 2014 को इसका संज्ञान लेने के बाद केजरीवाल को समन भेजकर तलब किया था।20 जुलाई 2015 को केजरीवाल को न्यायालय में पेश होना था लेकिन अधिवक्ता ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर उनके व्यक्तिगत उपस्थित होने में छूट की मांग की थी। इस पर न्यायिक मजिस्टे्रट दुर्गेश पांडेय ने प्रार्थना पत्र निरस्त करते हुए जमानतीय वारंट जारी करने का आदेश दिया। इस मामले में केजरीवाल ने अधिवक्ता द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने सुनवाई कर तीन अगस्त को आदेश पारित किया। बुधवार न्यायालय में अरविंद केजरीवाल के अधिवक्ता महमूद आलम ने बताया कि हाईकोर्ट ने अदालत द्वारा जारी किए गए वारंट आदेश पर रोक लगा दी है तथा केजरीवाल के व्यक्तिगत उपस्थित होने की छूट के प्रार्थना पत्र पर पुन: सुनवाई का आदेश दिया है। न्यायिक मजिस्टे्रट दुर्गेश पांडेय ने अभियोजन अधिकारी के न होने का कारण दर्शाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 11 अगस्त नियत की है।