नयी दिल्ली। कारोबारियों को भुगतान आदि की सुविधा उपलब्ध करने वाली कंपनी पाइन लैब्स ने गिफ्ट कार्ड सॉल्युशंस प्रदाता कंपनी क्विक सिल्वर का 11 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण करने का करार किया है। कंपनी ने रविवार को बताया कि इसके लिए करार किया जा चुका है। कंपनी अपनी जमा राशि और मौजूदा निवेशकों के अतिरिक्त निवेश से इस सौदे को पूरा करेगी। इस अधिग्रहण से पाइन लैब्स काे क्विक सिल्वर का ब्रांड फोकस्ड सॉफ्टवेयर एसए सर्विस (सास) टैक्नोलॉजी प्लेटफार्म भी मिलेगा जिससे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में उसकी पहुँच और व्यवसाय में वृद्धि होगी।
ढाई सौ से अधिक ब्रांडों और रिटेलरों तथा 1,500 एंटरप्राइज ग्राहकों के साथ यह गिफ्ट सॉल्युशंस कंपनी इस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी होगी। पाइन लैब्स ने चार साल पहले गिफ्ट सॉल्युशंस बिजनेस -पाइन पर्क्स की शुरुआत की थी। आज पाइन पर्क्स गिफ्ट कार्ड का बैंकिंग, इंश्योरेंस, मैन्युफेक्चरिंग, फार्माशूटिकल, एफएमसीजी तथा दूरसंचार उद्योग के लगभग 600 संस्थानों में उपयोग किया जा रहा है। अधिग्रहण प्रक्रिया के पूर्ण होने पर क्विक सिल्वर के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमार सुदर्शन पाइन लैब्स की टीम में शामिल होंगे।