11 जुलाई को लांच हो सकता है LG का यह नया स्मार्टफोन
इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी LG जल्दी ही अपने धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ एक बार फिर से मार्केट में आने वाली है. जिसमे जानकारी मिली है कि स्मार्टफोन कंपनी LG अपना LG G6 स्मार्टफोन के छोटे वर्जन को लेकर आने वाली है. जो कि एक छोटे वर्जन के रूप में होगा. इसके बारे में लीक हुई जानकारी में बताया गया है कि इसे 11 जुलाई को लांच किया जा सकता है. बता दे कि इससे पहले कंपनी द्वारा LG G6 स्मार्टफोन लांच किया जा चूका है. जिसके बाद अब इसके छोटे वर्जन को लांच किया जायेगा. एलजी के इस स्मार्टफोन को LG Q6 के नाम से पेश किया जायेगा. जिसे 11 जुलाई को पोलैंड में होने वाले इवेंट में लांच किया जा सकता है.इसके स्पेसिफिकेशन को लेकर कोई जानकारी तो सामने नहीं आयी है किन्तु पहले लांच किये गए LG G6 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन में 5.7-इंच की क्यूएचडी प्लस (1440×2880पिक्सल) डिसप्ले दिए जाने के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 क्वाडकोर प्रोसेसर, 4जीबी रैम, इंटरनल मेमोरी 64GB दी गयी है.
फोटोग्राफी के लिए LG G6 स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 3,300mAH की बैटरी दिए जाने के साथ ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी आदि फीचर्स दिए गए हैं.