व्यापार

11 दिनों तक बैंकों में रहेंगे हड़ताल, निपटा लें जरूरी काम

img_20160929114612RANCHI : अक्टूबर में अगर बैंकिंग से जुड़ा कोई भी काम है तो उसे शुरुआती दिनों में ही निपटा लें। क्योंकि महिने में 11 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। खासकर दूसरे सप्ताह में लगातार पांच दिनों की बंदी होगी।

8 अक्टूबर को दूसरा शनिवार है। इसके बाद 9 को रविवार और 10 व 11 को दशहरा की छुट्टी है। 12 को मुहर्रम की छुट्टी रहेगी। ऐसे में 5 दिनों की लंबी छुट्टी एक साथ होगी। दूसरी ओर 30 और 31 अक्टूबर को बैंक में रविवार और दीपावली की बंदी है। महीने के रविवार और चौथा शनिवार को जोड़कर बैंक कुल 11 दिनों के लिए महीने में बंद रहेंगे। 2 अक्टूबर को भी कार्य पूरी तरह से बंद होगा। हालांकि, उस दिन रविवार भी है।
ऐसे में बैंकों को काम पूरी तरह से प्रभावित होगा। आम लोगों के लोन क्लियरेंस से लेकर चेक क्लियरेंस तक का मामला लटकेगा। हालांकि, बैंकिंग सिस्टम ऑनलाइन होने के कारण कारोबार पर ज्यादा प्रभाव पड़ने के आसार नहीं है। क्योंकि ATM को इस हड़ताल से दूर रखा गया है।
 

Related Articles

Back to top button