11 दिन बाद बोरे में बंद मिली छात्र की लाश
दस्तक टाइम्स /एजेंसी
लखनऊ: मेरठ के मुजफ्फरनगर में पुलिस को बागोवाली के जंगल से एक छात्र की सड़ी-गली लाश मिली है। जानकारी के मुताबिक, ये लाश सिविल लाइन थाना इलाके के इंद्रा कॉलोनी निवासी अरविंद शर्मा का इकलौता पुत्र लक्ष्य शर्मा (11) छह सितंबर की शाम घर के बाहर गली में साइकिल चलाते हुए गायब हो गया था। लक्ष्य के पिता अरविंद ने अगले दिन अपने बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। लक्ष्य शहर के एसएफ डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा पांच का छात्र था। छात्र की बरामदगी में पुलिस की नाकामी को लेकर एसएसपी से गुहार लगाई गई। एसएसपी की सख्ती पर पुलिस ने मोहल्ले के संदिग्ध युवकों पर शिकंजा कसा। कड़ी पूछताछ के बाद अरविंद शर्मा के पड़ोसी विपुल ने मामले का सनसनीखेज खुलासा किया।पड़ोसी ने पुलिस पूछताछ मासूम की हत्या का राज खोलते हुए कहा कि लक्ष्य को अपहरण के आधे घंटे बाद ही गला घोंटकर मार दिया गया था। छात्र की लाश मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया।