![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/07/Untitled-62-copy.png)
नई दिल्ली : फर्राटा धाविका हिमा दास (19) ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शनिवार को चेक गणराज्य में क्लाडनो मेमोरियल एथलेटिक्स मीट में 200 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक जीत लिया है। हिमा का दो सप्ताह के अंदर यह लगातार तीसरा स्वर्ण पदक है। इससे पहले उन्होंने पोलेंड में कुत्नो एथलेटिक्स मीट और पोजनान ग्रां प्री में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीते थे। हिमा ने 23.43 सेकेंड में दौड़ पूरी की और सोना जीता जबकि मुहम्मद अनस ने 400 मीटर दौड़ में अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर 45.21 सेकेंड में दौड़ पूरी कर स्वर्ण पदक जीता।
हिमा ने गत दो जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 23.65 सेकेंड में दौड़ पूरी की थी जबकि आठ जुलाई को कुत्नो मीट में उन्होंने 23.97 सेकेंड का समय लिया था। उन्होंने क्लाडनो मीट में अपने समय में सुधार किया। विश्व जूनियर चैंपियन हिमा के करियर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ निजी समय 23.10 सेकेंड है जिसे उन्होंने पिछले वर्ष निकाला था। हालांकि इसके बाद ही वह पीठ की समस्या से संघर्ष कर रही थीं लेकिन पिछले दो सप्ताह में उन्होंने ट्रैक पर शानदार वापसी की है।