11 साल के बच्चे की पीएम मोदी से भावुक अपील, ‘मैं जीना चाहता हूं’
एजेंसी/ आगरा। आगरा के रहने वाले 11 साल के एक बच्चे को ब्लड कैंसर है और इसके इलाज के लिए उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक दर्दभरी अपील की है और कहा है कि उसके जिंदा रहने के लिए यह इलाज जरूरी है।
अंश उप्रेती नामक इस बच्चे ने अपने पत्र में लिखा है, ‘मैं केवल 11 साल का हूं और दुनिया को देखने के लिए जीना चाहता हूं।’
अंश पिछले तीन साल से इस बीमारी से पीड़ित है। उसने कहा है कि उसका परिवार इलाज के खर्च के लिए सारी सम्पत्ति बेचने के लिए मजबूर है जिसमें उनका गोकुलपुरा का घर भी शामिल है।
अंश ने कहा, ‘गंभीर वित्तीय कठिनाइयों के कारण उसे एलोपैथिक इलाज बंद करना पड़ा और अब आयुर्वेदिक दवाओं पर ही इलाज चल रहा है। उसने यह भी दावा किया है कि उसकी बीमारी के कारण उसका परिवार बहुत परेशानियों से गुजर रहा है।’
मार्बल पॉलिशिंग फैक्ट्री में मजदूर अंश के पिता कृष्ण दत्त उप्रेती ने कहा कि वह अपना घर और सारे सामान बेचने के लिए मजबूर हैं। अंश के इलाज में 12 लाख का खर्च आएगा। वे कहते हैं, ‘मेरे पास अब और कुछ भी बेचने के लिए नहीं बचा है।’
वे आगे कहते हैं, ‘उनके बेटे का अभी तक भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, जयपुर में चल रहा था। लेकिन हम अब इलाज का और खर्चा वहन नहीं कर सकते। अंश का पत्र उन्होंने स्पीडपोस्ट से पीएमओ भेज दिया है।’
संयोग से, महीने की शुरुआत में पीएमओ ने पुणे की 6 साल की बच्ची की इस तरह की याचिका पर प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और उसके हार्ट ट्रीटमेंट के लिए सहयोग किया था। इस लड़की ने भी मोदी को इलाज में मदद के लिए अपील की थी।