11 साल बाद लव मैरिज का खौफनाक हुआ अंत, पत्नी का ये सच बना कारण

प्यार हुआ और उसे हमसफर बना लिया। 11 साल बाद खुद ही अपनी लव मैरिज का खौफनाक ‘द एंड’ कर दिया और इसका कारण बना पत्नी का ये सच।

डीसीपी जांच गुरमीत सिंह, एडीसीपी टू सुडन विजी व एसीपी वेस्ट कैलाश चंद्र ने बताया कि 30 अप्रैल की रात को तेज मोहन नगर में ऑटो चलाने वाले नरिंदर मोहन के घर उसकी पत्नी की लाश मिली थी। शम्मा का पहले गला घोंटा गया था, फिर गले पर चाकू से वारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शम्मा की मां भोली के बयान पर उसके पति नरिंदर मोहन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया था।
मामले की जांच तेजी से की जा रही थी। नरिंदर की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही थी। इस दौरान पुलिस को इनपुट मिले कि नरिंदर दिल्ली में छिपकर रह रहा है। पूछताछ में नरिंदर ने बताया कि वह 2004 में गांव-गांव घूमकर कपड़ा बेचने का काम करता था। इस दौरान नंगल शामा में उसकी मुलाकात शम्मा से हुई और दोनों में प्यार हो गया।
नरिंदर ने बताया कि उन्होंने 2006 में भागकर शम्मा से शादी कर ली। इसके बाद उसे पता चला कि उसकी पत्नी एक किन्नर है। इसके बाद वह घर को छोड़कर दिल्ली चला गया और वहां पर आटो चलाने लगा। इस बीच उसकी पत्नी शम्मा को पता चला तो वह उसके संपर्क में आ गयी और दबाव बनाने लगी। करीब डेढ़ साल पहले वह उसे लेकर दिल्ली से जालंधर तेजमोहन नगर शिफ्ट हो गया।
यहां पर उसने रंजिश में 30 अप्रैल को उसने शम्मा की गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में चाकू से गले पर वार कर दिये। एडीसीपी सुडन विजी का कहना है कि इस मामले में नरिंदर की माता सुदेश रानी की भूमिका की जांच की जा रही है। प्राथमिक जांच में उसका कोई रोल नहीं पाया गया है।