फीचर्ड
11 सितंबर से भारत में शुरू होगी सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 के लिए प्री-ऑर्डर !

सैमसंग ने साल 2017 में अपने दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 8 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्चिंग के बाद से ही बताया जा रहा है कि फोन की ग्लोबली सेल सितंबर से शुरू होगी, वहीं कुछ खबर है कि सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की प्री-बुकिंग 11 सितंबर से भारत में शुरू होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैमसंग भारत में अपने नए फोन की लॉन्चिंग में देर करना चाहता है। ऐसे में 11 सितंबर से अमेजॉन इंडिया से फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो सकती है। फोन की भारत में शुरुआती कीमत करीब 74,900 रुपये होगी। वहीं फोन की बिक्री अक्टूबर के पहले सप्ताह से शुरू होगी। यहां गौर करने वाली बात यह कि 11 सितंबर को ही आईफोन 8 के लॉन्चिंग की खबर है।
फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है, हालांकि भारत में यह फोन में एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा। फोन में 6 जीबी रैम है और यह 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के वेरियंट में आता है। फोन में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। फोन में आइरिस स्कैनर और फेस रिकॉग्निशन भी दिया गया है।
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इनमें दोनों कैमरे 12 मेगापिक्सल के हैं। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन में 3,300 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा गैलेक्सी नोट में 7.1.1 नूगट है और फोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन मिडनाइट ब्लैक, मैपल गोल्ड, ऑर्चिड ग्रे और डीप सी ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा।