छत्तीसगढ़राज्य

प्राकृतिक आपदा पीड़ित 11 परिवारों को 44 लाख की मिली स्वीकृत

जगदलपुर : बस्तर जिले के कलेक्टर द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा-दुर्घटनाओं से पीड़ित 11 परिवारों को 44 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।

तहसील बस्तर के ग्राम सोनारपाल के निवासी कृतिका मौर्य की मृत्यु मलबे में दबने से पिता यादव लाल मौर्य को, ग्राम बुकी की मृत्यु सांप काटने से पति फगनू को, ग्राम पाहुरबेल निवासी सुकल की मृत्यु बिजली गिरने से पत्नी को, तहसील जगदलपुर ग्राम कालीपुर निवासी बोण्डकु राम की मृत्यु पानी में डूबने से भतीजा को, ग्राम टोण्डापाल निवासी कमलेश बघेल की मृत्यु नाला पानी में डूबने से पत्नी को, तहसील लोहण्डीगुड़ा ग्राम छिंदगांव निवासी बेशाल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को, ग्राम लिमाउपदर निवासी प्रवीण मंडावी की मृत्यु सांप काटने से पिता को, ग्राम सतसपुर निवासी फरसुराम की मृत्यु सांप काटने से पत्नी को, तहसील बकावंड ग्राम संदकरमरी निवासी पार्वती बघेल की मृत्यु नाला पानी में डूबने से पुत्र को, ग्राम घाटधनोरा निवासी मुन्ना की मृत्यु पानी में डूबने से पिता को, ग्राम बड़े मोरठपाल निवासी बंसती की मृत्यु सांप काटने से पिता को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि उन•े परिजनों को दी गई है।

Related Articles

Back to top button