बिहारराज्य

बिहार में बिजली गिरने और आंधी में 11 लोगों की मौत

पटना. बिहार (Bihar) के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को आकाशीय बिजली गिरने (Lightning) और आंधी (Storm) के कारण 11 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

उन्होंने एक बयान में कहा कि पूर्णिया और अररिया में चार-चार और सुपौल में तीन लोगों की आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उन्होंने कहा, “प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी।”

मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और दुर्घटना से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की भी अपील की।

Related Articles

Back to top button