जेल में एक कोरोना पॉजिटिव कैदी की वजह से 11 लोग संक्रमण के शिकार
गांधीनगर: कोरोना संक्रमण से भारत में स्थिति गंभीर होती जा रही है. महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, उत्तरप्रदेश समेत कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार भी बढ़ रही है. इस बीच गुजरात में एक जेल से चौंकाने वाली खबर आई है. गुजरात के अहमदाबाद में पैरोल की अवधि खत्म होने के बाद साबरमती जेल वापस लौटे कैदी को टेस्ट में कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया. इस कैदी की वजह से साबरमती जेल में कुल 11 लोग संक्रमित हो गए.
साबरमती जेल में 3 पुलिसवाले भी हुए संक्रमित
पैरोल पर जेल में वापस बन्द किये गए कैदी की वजह से 3 पुलिसकर्मियों को भी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया. साबरमती जेल में कैदी के संपर्क में आने से 3 पुलिसवाले भी संक्रमित हो गए हैं. जिसके बाद इन संक्रमित कैदियों के संपर्क में आए पुलिसवालों और बाकी कैदियों को भी क्वारंटाइन किया गया है.
साबरमती जेल के पुलिस उप अधीक्षक डी वी राणा ने कहा कि 11 कैदियों में से कोई भी लगभग 2,500 कैदियों के साथ संपर्क में नहीं आए हैं, क्योंकि वे पहले से ही अलग-थलग थे.
खड़िया पुलिस ने किया था गिरफ्तार
जेल अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना पॉजिटिव आए पांच कैदियों को खाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इन सभी की कोरोना की जांच कराई गई थी. उस दौरान इन तमाम आरोपियों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन जेल में आने के बाद अचानक इन सभी की तबीयत खराब होने लगी. जांच करने के बाद सभी कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन्हें उपचार के लिए अहमदाबाद सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.