पाकिस्तान : बंधक बनाए गए पुलिस अधिकारी रिहा
इस्लामाबाद, 19 अप्रैल 2021 (दस्तक टाइम्स) : पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री शेख राशिद ने सोमवार को घोषणा की है कि तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान पार्टी की ओर से बंधक बनाए गए पुलिसकर्मियों को रिहा कर दिया गया है।
वीडियो स्टेटमेंट जारी कर उन्होंने कहा कि पहले चरण की वार्ता सफल रही। इसके बाद पुलिसवालों को रिहा कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगले चरण की वार्ता में बाकी मुद्दों को भी सुलझा लिया जाएगा। इसका आयोजन सहरी के बाद किया जाएगा।
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री की सहयोगी डॉ. फिरदौस आशिक अवन ने बताया कि शरारती तत्वों ने पेट्रोल बम से नवलकोट पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया और 12 पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया था। लाहौर पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हमलावरों ने एसिड की बोतल, पेट्रोल बम का प्रयोग किया और पुलिसकर्मी पुलिस स्टेशन के भीतर फंस गए। उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों ने डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ पुलिस के साथ 11 पुलिसकर्मियों को बंदूक को नोंक पर बंधक बना लिया गया और उन्हें मरकज में लेकर जाया गया।
हालांकि पुलिस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा और थाने पर फिर से कब्जा कर लिया। पुलिस ने किसी के हमले की कोई योजना नहीं बनाई थी बल्कि यह कदम आत्मरक्षा और सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा के लिए उठाया गया था।
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos