उत्तराखंडराज्य

श्री बद्रीनाथ कपाट बंद होने के बाद 11 साधु संतो मिली अभी तक शीतकाल में प्रवास की अनुमति

चमोली । भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो चुके हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रशासन की ओर से अभी 11 साधु-संतों को शीतकाल में धाम में प्रवास की अनुमति प्रदान की है। हालांकि अन्य लोगों की ओर से भी यहां शीतकालीन प्रवास के लिये अनुमति मांगी गई है। शीतकाल में भारी बर्फबारी के कारण बदरीनाथ धाम के हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ती है।

बावजूद इसके कई साधु-संत प्रशासन की अनुमति के बाद इस अवधि में भी तप करने के लिए वहीं डेरा डाले रहते हैं। कई साधु तो खुले आसमान के नीचे बर्फ के बीच रहकर ही तप करते हैं। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि इस वर्ष 50 साधुओं की ओर से बदरीनाथ धा मे शीतकालीन प्रवास की अनुमति मांगी गई थी। लेकिन वर्तमान तक प्रक्रिया पूर्ण कर 11 साधुओं को शीतकाल में धाम में प्रवास कर तप करने की अनुमति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि अन्य साधुओं को अनुमति देने को लेकर विचार किया जा रहा है। यह संख्या विचार के पश्चात बढ भी सकती है।

Related Articles

Back to top button