अद्धयात्मजीवनशैली

पहाड़ पर हैं 11 शिवलिंग, फिर भी नहीं बन पाया शिवमंदिर

अध्यात्म : दक्षिण बिहार (South Bihar) के नवादा ज‍िले (Navada District) में एक पहाड़ पर एक साथ 11 शिवलिंग स्थापित किए गए हैं। लेक‍िन इस स्‍थान पर कोई मंद‍िर नहीं है। कहते हैं क‍ि इस स्‍थान को मंद‍िर का रूप देने की कई बार कोश‍िश की गई लेक‍िन हर बार दीवारें ढह जातीं।

इसीलिए लोगों ने यहां मंदिर बनाने का विचार ही छोड़ दिया। नवादा ज‍िले में एक ही स्‍थान पर स्‍थापित 11 श‍िवल‍िंगों में भोलेनाथ, माता पार्वती, गणेशजी और कार्तिकेय की छव‍ियां द‍िखती हैं।

बता दें क‍ि इन श‍िवलिंगों की पूजा भी न‍ियम‍ित रूप से नहीं होती बल्कि साल में केवल एक बार ही होती है। वह भी केवल श‍िवरात्रि (Shivratri) के द‍िन। इससे पहले और इसके बाद कभी भी इन श‍िवलिंगों की पूजा नहीं की जाती। हालांक‍ि इसका क्‍या रहस्‍य है इसके ऊपर से आज तक पर्दा नहीं उठ सका है।

Related Articles

Back to top button