राज्य

जयपुर के टोडी गांव में मजदूरों से भरी बस में दौड़ा 11 हजार वोल्ट का करंट, आग लगने से 2 की मौत; कई लोग झुलसे

जयपुरः मनोहरपुर थाना इलाके के टोडी गांव में मजदूरों से भरी एक बस हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से करंट की चपेट में आ गई। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन मजदूर झुलस गए। जानकारी के मुताबिक मजदूरों से भरी बस यूपी से मनोहरपुर के टोडी स्थित ईंट भट्टे पर आई थी। रास्ते में बस ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे बस में करंट फैल गया और स्पार्किंग से आग लग गई। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और अफरा तफरी का माहौल हो गया।

सूचना पर मनोहरपुर थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को शाहपुरा उपजिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे 5 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया है और घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बस पूरी तरह से आग की चपेट में आ गई। आग में बस पूरी तरह से जल गई है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया।

इससे पहले जैसलमेर में 14 अक्टूबर को चलती बस में आग लग गई थी। आग एसी सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी। इस भीषण बस अग्निकांड में 26 लोगों की मौत हो गई थी। जोधपुर जा रही एक निजी बस में जैसलमेर से रवाना होने के बमुश्किल दस मिनट बाद आग लग गई थी। देखते ही देखते 19 यात्री जिंदा जल गए और 16 अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए थे। अधिकारियों के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों में से एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया जबकि कुछ पीड़ितों की बाद में मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button