कॉमबिंग गश्त के दौरान बरगवां से पकड़ाए 11 वारंटी, अवैध रेत परिवहन करते 1 ट्रैक्टर भी जप्त
सिंगरौली : पंचायत एवं निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर सिंगरौली पुलिस ने कॉमबिंग अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने का प्रयास किया है। इसी क्रम में कल देर रात बरगवां थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन, एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में बरगवां अधीक्षक आर पी सिंह द्वारा गठित टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापामार कार्यवाही कर अपराधियों की धरपकड़ की।
इसी क्रम में फरार स्थाई वारंटी शिव प्रसाद पटेल, सिपाही लाल खैरवार, मुन्ना धोबी, संतोष कुमार, महेंद्र, दिनेश साकेत समेत कुल 11 वारंटिओं को पुलिस ने पकड़ा है। इसके अलावा ग्राम बाघाडी में बिक्री हेतु ले जाए जा रहे अवैध रेत को पकड़कर कार्यवाही की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम बाघाडी से अवैध रूप द्वारा रेत का परिवहन किया जा रहा है। जिसपर कार्रवाई कर ट्रैक्टर से रेत परिवहन कर रहे चालक इंद्रभान सिंह गौड़ को पकड़ा। पुलिस ने ट्रैक्टर को सुरक्षित थाने में खड़ा करा लिया है।वहीं अवैध रेत की कार्यवाही पर धारा 379 414 ताहि 4/21 खान खनिज अधिनियम एवं 18 (1) अवैध खनन परिवहन भंडारण अधिनियम 2006 के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की है।