श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में CRPF जवानों के काफिले पर हुए आतंकी हमले से हर कोई दुखी है। पूरा देश सहायता के लिए हाथ बढ़ा रहा है। इसी बीच एक नन्ही बच्ची का एक ऐसा कदम भी मीडिया के सामने आया है जो आपको भावुक कर देगा। यह मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से प्रकाश में आया है। यहां केवल 11 साल की एक बच्ची ने जवानों की शहादत से आहत होकर अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है।
ये छोटी-सी बच्ची गत कई वर्षों से झुग्गियों के बच्चों के लिए लाइब्रेरी का संचालन कर रही हैं। गुरुवार को पुलवामा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए फिदायीन आतंकी हमले के एक दिन बाद ही छठी कक्षा में पढ़ने वाली मुस्कान ने अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला लिया था। मुस्कान की लाइब्रेरी का नाम ‘बाल पुस्तकालय’ है। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त हो गया है और पूरी आवाम पाकिस्तान से बदला लेने की मांग कर रही है।