
मुर्शिदाबाद। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पुलिस ने हिंसा करने वाले कुल 111 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से 70 सुति के और 41 शमशेरगंज से हैं। बता दें कि हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद में अभी भी तनाव का माहौल है हालांकि स्थिति नियंत्रण में है।
हिंसा वाले इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। इसके अलावा मुर्शिदाबाद के सुति और शमशेरगंज में BSF की 2 कंपनियां मौजूद हैं। बता दें कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के अलावा साउथ 24 परगना और कोलकाता में वक्फ कानून के खिलाफ जबरदस्त हिंसक प्रदर्शन हुआ था।