कश्मीर घाटी में इस वर्ष 32 विदेशी दहशतगर्दों समेत 118 आतंकवादी मारे गए
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में आतंकी गतिविधियां बढ़ती ही जा रही है। आतंकवादी लगातार हिंदुओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं, सुरक्षाबल भी आतंकियों को मार गिरा रहे हैं। इस बीच सोमवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu )ने बताया कि इस साल कश्मीर घाटी में अब तक कुल 118 आतंकवादी मारे गए हैं। इनमें से 32 विदेशी आतंकवादी शामिल है।
कश्मीर क्षेत्र के महानिरीक्षक, विजय कुमार ने कहा कि, “कश्मीर में इस वर्ष में अब तक 32 विदेशी आतंकवादियों समेत 118 आतंकवादी मारे गए। पिछले साल 2021 में इसी अवधि में 2 विदेशी आतंकवादियों सहित कुल 55 आतंकवादी मारे गए थे। 118 में से 77 आतंकवादी पाकिस्तान प्रायोजित लश्कर और 26 जैश-ए-मोहम्मद के हैं।”
कुमार ने कहा, “महिलाओं और बच्चों, निहत्थे पुलिसकर्मियों और बाहरी मजदूरों सहित निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर, आतंकवादी घाटी में शांति लाने के हमारे प्रयासों को रोक नहीं सकते। विशेष रूप से विदेशी आतंकवादियों के खिलाफ कश्मीर के सभी 3 क्षेत्रों में हमारे सीटी ऑपरेशन एक साथ जारी रहेंगे।”