12वी के छात्र ने बनाया ऐसा बल्ब जो जलेगा बिना बिजली के
घर में उजाले के लिए अक्सर हमे बल्ब की ही ज़रूरत पड़ती है जिससे की वजला हो सके। लेकिन उसके लिए हमे बिजली की ज़रूरत भी पड़ती है जिससे बल्ब जल सके। लेकिन आज हम आपको ऐसे बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे जलाने के लिए बिजली की ज़रूरत नहीं पड़ती बल्कि बिना बिजली के ही ये जल उठेगा। जी हाँ, आइये बताते हैं इसके बारे में।
ये भी पढ़ें: जानिए, फांसी की सजा के बाद तिहाड़ जेल में कैसे कट रही हैं निर्भया के दोषियों की रातें
दरअसल, आपको भी अगर बिना बिजली वाला बल्ब बनाना है तो आपको ज़रूरत है खाली कांच की बोतल, पानी और ब्लीच पाउडर की। ये तो आपको पता होगा कि बोतल में ऐसी चीज़े डलती हैं जिससे सूरज की रौशनी रिफ्लेक्ट होती है और इन्ही चीज़ों से ये अँधेरे में भी रौशनी करेगा साथ ही इससे घर में उजाला भी होता है।
ये बल्ब देहरादून के 12वीं के छात्र तेजित पबारी ने बनाया है और ये जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में “सिनर्जी-2016” के नाम से पेश हुआ था। और इसी तरह बनाया गया है बना बिजली वाला बल्ब।