उत्तर प्रदेशलखनऊ

12वीं के टॉप फाइव कैंडिडेट

toppers_1463301378यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं। जिसमें 12वीं में पहले स्‍थान पर बाराबंकी की साक्षी वर्मा रहीं। साक्षी ने 500 में 491 अंक प्राप्त किए।

साक्षी के अलावा दूसरे स्‍थान पर प्रतिमा ‌सिंह हैं। उन्होंने 500 में 490 अंक प्रात्त किए।

सोनाली वर्मा भी दूसरे स्‍थान पर रहीं। उन्होंने 500 में से 490 प्राप्त किए।

तीसरे स्‍थान पर रहीं दिव्यांशी ने 500 में से 489 अंक प्राप्त किए।
वहीं, प्रेरणा वर्मा ने भी 489 अंक प्राप्त किए।

चौथे स्‍थान पर रहीं दिव्या अवस्‍थी ने 500 में 488 अंक प्राप्‍त किए। स्वाती तिवारी ने भी 488 अंक प्राप्त किए।

पांचवे स्‍थान पर रहने वाली अमृता सिंह, चित्रांशी, नीतू राजपूत  व आयुषी सिंह सभी ने 487 अंक प्राप्त किए।

 

Related Articles

Back to top button