राष्ट्रीय
12वीं पास की छप्पर फाड़ के भर्ती, 2150 पद खाली
![govt-jobs-for-12th-pass-568d444175ac5_exlst](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/govt-jobs-for-12th-pass-568d444175ac5_exlst-300x224.jpg)
पदों पर आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष हैं। आयु सीमा की गणना 01 अगस्त, 2015 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट का प्रावधान है।
चयनित उम्मीदवारों को 5,200 रुपये से 20,200 रुपये प्रतिमाह और 1,900 रुपये ग्रेड पे दिए जाने का प्रावधान है।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों को किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से विज्ञान में 12वीं (न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से) उत्तीर्ण और कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव होना अनिवार्य है।
उपरोक्त सभी पदों पर उम्मीदवार केवल ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरें।
पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन पत्र के साथ संबंधित शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों को संलग्न कर ‘डायरेक्टर इन चीफ, हेल्थ डायरेक्टोरेट, डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ऐंड फैमली वेल्फेयर, जीवीआई कैंपस, नामकुम, रांची-10, झारखंड’ के पते पर भेजें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 07 जनवरी 2016 है। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइटjharkhandlabour.nic.in पर लॉग ऑन करें।