करिअर

12वीं पास के लिए स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती

बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) ने स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन मांगे हैं.  जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. भर्ती से जुड़ी जानकारी नीचे दी गई है. जानकारी  लेने के बाद ही पदों पर आवेदन करें.

पदों का विवरण

स्टेनोग्राफर के 326 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.

योग्यता

स्टेनो और कंप्यूटर और टाइपिंग ज्ञान के साथ उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो. शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.

उम्र सीमा

01.01.2018 के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 37 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गो के उम्मीदवारों को उम्र में छूट दी गई है जिसके लिए आपको नोटिफिकेशन देखना होगा.

आवेदन फीस  

जनरल और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 600 रुपये और SC/ST/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये फीस है. उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्यम से फीस दे सकते हैं.

यहां देखें जरूरी तारीखें

आवेदन शुरू होने की प्रक्रिया: 15 मार्च 2019

आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 मार्च 2019

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 30 मार्च 2019

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  www.bssc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. जहां उन्हें एक आवेदन फॉर्म भरना होगा. बता दें, चुने गए उम्मीदवारों की नियुक्ति बिहार में होगी.

कैसे होगा सेलेक्शन

उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.

पे- स्केल

चुने गए उम्मीदवारों को 5200 से 20200 रुपये पे-स्केल दिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button