ज्ञान भंडार
12वीं पास के लिए 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती
राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने पशुधन सहायक के पदों के लिए विज्ञप्ति जारी की है। इन पदों की संख्या कुल 204 है। जारी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता के तहत राजस्थान बोर्ड या उसके समकक्ष पीसीबी या कृषि, पशु कृषि, जीव विज्ञान में 12वीं पास होना अनिवार्य होगा।
इन पदों पर उम्मीदवारों की आयु 18 से अधिक और 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 01 जनवरी, 2017 के आधार पर की जाएगी। विज्ञापित पदों पर वेतनमान के तहत 5,200-20,200 रुपये एवं ग्रेड पे के तहत 2,800 रुपये दिए जाने का प्रावधान है।
इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर दिए गए निर्देशों के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण हो जाने के बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को सुरक्षित अपने पास रख लें।
आवेदन शुल्क विभिन्न वर्ग के तहत 650 रुपये, 450 रुपये एवं 350 रुपये निर्धारित किए गए हैं। ऑनलाइन आवेदन एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 27 अगस्त, 2016 है। इसी क्रम में आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2016 निर्धारित है।
इन पदों पर आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए लिंकhttp://www.rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/Live_Stock_Assistant_Exam_(Scheduled_Area)_Exam_2016_full_Advertisment.pdf का अवलोकन करें।