अन्तर्राष्ट्रीयस्पोर्ट्स

12 साल बाद भारत हॉकी के फाइनल में

hockey indiaइंचियोन। फॉरवर्ड आकाशदीप सिंह के एकमात्र गोल की बदौलत भारत ने मेजबान दक्षिण कोरिया को मंगलवार को 1-0 से पराजित कर 12 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद एशियाई खेलों की पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक मुकाबले में प्रवेश कर लिया। भारत के लिये इस बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में मैच का एकमात्र विजयी गोल आकाशदीप ने तीसरे क्वार्टर में 44वें मिनट में दागा। भारत आखिरी बार 2002 के बुसान एशियाई खेलों के फाइनल में पहुंचा था। भारत को गत वर्ष सेमीफाइनल में मलेशिया से हार झेलनी पड़ी थी जबकि 2006 में वह सेमीफाइनल के लिये क्वालिफाई भी नहीं कर पाया था। भारत ने आखिरी बार एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक 1998 के बैंकॉक एशियाड में दक्षिण कोरिया को पेनल्टी शूटआउट में हराकर जीता था जबकि 2002 के एशियाड के फाइनल में भारत को कोरिया से हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 12 वर्ष बाद कोरिया से उस पराजय का बदला चुकाया और फाइनल में स्थान बनाया। भारत का स्वर्ण पदक के लिये पाकिस्तान और मलेशिया के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। एजेंसी

Related Articles

Back to top button