
नई दिल्ली (इंट): पहले कठुआ के पुलिस थाने पर आतंकी हमला और फिर साबा में सेना के शिविर में फायरिंग व ग्रेनेड फैंकने की घटना से सुरक्षा एजैंसियां सतर्क हो गई हैं। ताजा खुफिया सूचना के मुताबिक 12 आतंकियों ने घुसपैठ की है और उनके निशाने पर वैष्णो देवी मंदिर, सेना के शिविर और पुलिस थाने हैं। केंद्र और राज्य में दोनों ही जगह मोदी सरकार है। चुनाव प्रचार के दौरान विपक्षियों पर हमला करने वाले प्रधानमंत्री मोदी के राज में भी हमले रुक नहीं रहे हैं। सनद रहे कि जमू-कश्मीर में सरकार बनने के बाद मुयमंत्री मुती मोहमद सईद ने चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने का आतंकियों को श्रेय दिया था। वहीं सरकार भी दावा कर रही है कि कुछ महीनों में 24 आतंकी मारे गए हैं।