12 मिनट में इजरायल को कर देंगे तबाह : पकिस्तान
इस्लामाबाद : सीनियर पाकिस्तानी आर्मी कमांडर ने दावा किया है कि उनका देश इजरायल को 12 मिनट के अंदर तबाह कर सकता है। जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन जनरल जुबेर महमूद हयात ने कहा, अगर इजरायल हमारी धरती पर आक्रमण की कोशिश करता है तो हम 12 मिनट में ही यहूदियों के शासन को उखाड़ फेकेंगे। जनरल महमूद हयात ने कहा कि वह यहूदी विरोधी नहीं हैं लेकिन दूसरे देशों को लेकर चिंतित होने की बजाय पाकिस्तान को अब खुद को बदलने की जरूरत है। फिलिस्तीन के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं इस बात पर सहमत नहीं हूं कि यहूदी हमारे दुश्मन हैं। नफरत से केवल नफरत पैदा होगी पर यह मानवाधिकारों के लिए संघर्ष है जिसकी रक्षा करना सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि इजरायल का पाकिस्तान के साथ भरोसा मजबूत नहीं रहा है। इसके संदर्भ में उन्होंने 1967 में एक यहूदी अखबार में प्रकाशित इजरायल के संस्थापक बेन गुरियन के लेख का जिक्र किया, जिसमें गुरियन ने लिखा था कि वर्ल्ड जियोनिस्ट मूवमेंट को पाकिस्तान से पैदा होने वाले खतरे को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। वह हमारे अस्तित्व के लिए खतरा है। पाकिस्तान यहूदियों से नफरत करता है और अरब के ज्यादा करीब है। यह अरब का करीबी खुद अरब से कहीं ज्यादा खतरनाक हैं। पकिस्तान के कमांडर ने कहा, इजरायल मानता है कि सभी फिलिस्तीनी आतंकवादी हैं और वह इस्लामिक कट्टरपंथियों और आत्मघाती हमलावरों से अपने नागरिकों की रक्षा कर रहा है। वास्तविकता बिल्कुल अलग है।