उत्तराखंडराज्य

12 साल की लड़की की शादी हुई तय, पहुंच गई पुलिस

सोशल मीडिया में यह खबर फैली कि तीन दिन बाद 12 साल की नाबालिग लड़की की शादी होनी वाली है। कुछ ही देर में यह खबर आग की तरह पुलिस तक भी जा पहुंची। पहुंच गई पुलिस गांव में।

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में एक 12 साल की किशोरी की शादी की तैयारी का मामला तूल पकड़ गया। सोशल मीडिया से प्रकाश में आई यह खबर कुछ ही समय में पूरे जनपद में चर्चा में आ गई। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो टीम किशोरी के गांव पहुंच गई।

शाम को सोशल मीडिया में फेसबुक व व्हाट्सएप पर डुंडा ब्लाक के एक गांव के व्यक्ति मैसेज वायरल किया। इसके बाद इधर-उधर से लोगों के फोन आने शुरू हुए। एसपी ददन पाल ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को मामले की जांच व कार्रवाई करने की निर्देश दिए।

कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने महिला एसआइ के नेतृत्व में एक टीम गांव में भेजी। टीम ने जब वहां पता किया तो नाबालिग किशोरी के माता-पिता नहीं हैं। किशोरी समेत चार बहिनें हैं। एक बहिन की शादी हो रखी है, बाकी तीन बहिनें अपने ताऊ के साथ गांव में रहती है।

नाबालिग किशोरी की तीन दिन बाद गांव में ही एक युवक के साथ शादी तय बतायी जा रही है। कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने बताया कि नाबालिग किशोरी के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही है, जिससे किशोरी की सही उम्र का पता चल सके।

Related Articles

Back to top button