लखनऊ। प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेन्द्र तिवारी ने आज राजधानी लखनऊ में आयोजित होने वाले 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 के सम्बंध में इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार की सहभागिता से दिनांक 12 से 16 जनवरी, 2020 को 23वें राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 का आयोजन लखनऊ में हो रहा है।
इस उत्सव में विभिन्न राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों के कलाकारों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। श्री तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव के उत्सव पर लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय नृत्य एवं एक्सटेम्पोर की 18 प्रतिस्पर्धी सांस्कृतिक विधाओं एवं 05 गैर प्रतिस्पर्धी विधाओं का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन हेतु भारत सरकार द्वारा 6,30,00,000-00 रु0 की धनराशि एवं प्रदेश सरकार द्वारा 18,84,83000-00 रु0 इस प्रकार कुल 25,14,83,000-00 रु0 की धनराशि स्वीकृत की गयी है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव-2020 का शुभारम्भ भारत सरकार एवं खेल मंत्रालय द्वारा अनुमोदित ‘लोगो, ‘मेस्कॉट एवं ‘थीम के साथ किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की थीम फिट यूथ फिट इण्डिया तथा मैस्कॉट का नाम ‘बन्ध है।
दिनांक 12 जनवरी, 2020 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमती नगर लखनऊ में आयोजन किया जायेगा, तथा उत्सव का समापन 16 जनवरी, 2020 को किया जायेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न प्रतिस्पर्धी विधाओं के विजयी कलाकारों को पुरस्कार राशि, प्रमाण-पत्रों एवं स्मृति चिह्न के माध्यम से सम्मानित किया जायेगा। प्रतिस्पर्धी विधाओं की व्यक्तिगत श्रेणी की प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम पुरस्कार 30 हजार रु0, द्वितीय पुरस्कार 20 हजार रु0 तथा तृतीय पुरस्कार 10 हजार रु0 एवं टीम श्रेणी की प्रतियोगिताओं हेतु प्रथम पुरस्कार 01 लाख 50 हजार रु0, द्वितीय पुरस्कार 01 लाख रु0, तथा तृतीय पुरस्कार 50 हजार रु0 की नकद धनराशि प्रदान की जायेगी। श्री तिवारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम की भव्यता के लिए उ0प्र0 के समस्त जनपदों से न्यूनतम 25 युवा प्रतिभागी, 02 युवा आदर्श एवं विभिन्न वर्षों में उ0प्र0 के कुल 28 राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त विजेताओं को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सहभागिता एवं समन्वय के उद्देश्य से युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवकों द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रमुख सचिव युवा कल्याण डिम्पल वर्मा, मण्डलायुक्त मुकेश मेश्राम, जिलाधिकारी लखनऊ अभिषेक प्रकाश सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।