छत्तीसगढ़
सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में मार गिराए 12 नक्सली

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 नक्सलियों को मार गिराया है।
जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबल सुकमा के किस्टाराम इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई। कई घंटों तक चली भीषण गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ स्थल से जवानों ने एके-47 और इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है। क्षेत्र में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।



