अन्तर्राष्ट्रीय

फिलीपीन में सैनिकों से हिंसक झड़प में 12 संदिग्ध मुस्लिम विद्रोही ढेर, सात जवान घायल

मनीला: दक्षिण फिलीपीन में एक हिंसक झड़प में सैनिकों ने एक छोटे मुस्लिम विद्रोही समूह के कमांडर और उसके 11 सदस्यों को मार गिराया। सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक, समूह पर अतीत में बम विस्फोट करने और उगाही करने का आरोप है। ब्रिगेडियर जनरल जोस व्लादिमीर कगारा ने बताया कि मागुइंदानाओ डेल सुर प्रांत के दातु सऊदी अम्पातुआन शहर के एक अंदरूनी इलाके में सोमवार को ‘बंगसामोरो इस्लामिक फ्रीडम फाइटर्स’ के संदिग्ध सदस्यों के साथ एक घंटे की झड़प में सात सैनिक भी घायल हुए हैं।

कगारा ने बताया कि विद्रोही समूह का एक प्रमुख कमांडर मोहिदेन अनिमबांग, उसका भाई सागा अनिमबांग और 10 अन्य संदिग्ध विद्रोही मुठभेड़ में मारे गए। घटनास्थल से लगभग एक दर्जन हथियार बरामद किये गये। क्षेत्रीय सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल डेनिस अल्मोरेतो ने बताया, ‘‘यह समूह लंबे समय से बमबारी, सेना और पुलिस चौकियों पर हमला करने और बस कंपनियों से जबरन वसूली जैसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए कुख्यात था। हमने आखिरकार उन्हें मार गिराया।” अल्मोरेतो ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने अनिमबांग के समूह को आत्मसमर्पण करने की सलाह दी थी लेकिन उसने सरकार के साथ संघर्ष जारी रखने का फैसला किया।

Related Articles

Back to top button