टॉप न्यूज़राज्य

भगदड़ में 12 वर्षीय बच्चे की चली गई जान, निसंतान चाचा-चाची ने लिया था गोद… परिवार में पसरा मातम

नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वालों में से एक वैशाली जिले का 12 साल का लड़का नीरज भी था। नीरज के साथ उसका चाचा-चाची भी स्टेशन पर मौजूद थे और वे बिहार वापस जा रहे थे, लेकिन हादसे में नीरज की मौत हो गई।

हादसे का शिकार हुआ नीरज
नीरज, जो वैशाली जिले के पातेपुर का निवासी था, अपने चाचा-चाची के साथ दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद था। वे सभी बिहार वापस लौटने के लिए स्टेशन पहुंचे थे, तभी भगदड़ मच गई। भीड़ और भागमभाग के बीच नीरज दम घुटने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गया। वह अपने चाचा-चाची द्वारा गोद लिया गया था, जो उसे दिल्ली लेकर आए थे।

दिल्ली के एक स्कूल में लिया था दाखिला
नीरज ने हाल ही में दिल्ली के एक स्कूल में दाखिला लिया था और वह पढ़ाई में अच्छा था। महज तीन महीने के बाद, जब वह घर लौटने की तैयारी कर रहा था, तो यह हादसा हो गया और उसकी जान चली गई।

रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया
नीरज के माता-पिता और परिवार के लोग इस हादसे से बेहद दुखी हैं। मृतक नीरज के पिता संजीत पासवान ने रेलवे प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है और हादसे की वजह रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भीड़ को बताया। नीरज के चाचा-चाची भी हादसे में घायल हुए हैं और उनका इलाज चल रहा है।

हादसे की उच्चस्तरीय जांच
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब प्लेटफॉर्म 14 पर पटना जाने वाली मगध एक्सप्रेस और प्लेटफॉर्म 15 पर जम्मू जाने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस खड़ी थी। उस दौरान अचानक भीड़ बढ़ने से लोग गिर गए और यह दर्दनाक हादसा हुआ। इस मामले की जांच उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा की जा रही है।

Related Articles

Back to top button