देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से सचिवालय में देश में जर्मनी के राजदूत डॉ. मार्टिन नी ने शिष्टाचार मुलाकात की। डॉ. मार्टिन ने रावत को राज्य विधानसभा चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर बधाई देते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। जर्मनी राजदूत ने मुख्यमंत्री को बताया कि जर्मनी द्वारा उत्तराखंड के लिए लगभग 125 मिलियन यूरो का निवेश लक्षित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्य रूप से वह हरिद्वार और ऋषिकेश में‘सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्रबंध में रुचि रख रहे हैं। डॉ. मार्टिन ने कहा की वह राज्य की विकास दर और प्रति व्यक्ति आय जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है, उससे बहुत प्रभावित हैं। जर्मनी के राजदूत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से हुई पिछली मुलाकात में प्रधानमंत्री ने उनको उत्तराखंड जाकर, राज्य में निवेश पर विचार करने का सुझाव दिया था। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड शीघ्र ही देश के शीर्षस्थ राज्यों में से एक राज्य होगा। श्री रावत ने जर्मनी के राजदूत का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में श्री केदारनाथ की अनुकृति भी भेंट की।
9 1 minute read