अन्तर्राष्ट्रीय

म्यांमार में 1,282 नए कोविड मामले, 56 मौतें

यांगून: म्यांमार में सोमवार को कोरोना के 1,282 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 459,436 हो गई। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान जारी कर दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, 56 और मौतों के बाद सोमवार को मरने वालों की संख्या बढ़कर 17,583 हो गई है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, कुल 413,821 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और अब तक कोविड -19 के लिए 42.6 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है।

म्यांमार में पिछले साल 23 मार्च को पहले दो कोविड-19 के मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button